दानापुर :भाजपा नेता की बाइक में लगायी आग

दानापुर : थाने के लखनबिगहा टोलापर निवासी भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड सदस्य गणेश प्रसाद घर के बाहर खड़ी बाइक में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने आग लगा दी. इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के नेता गणेश प्रसाद ने स्थानीय थाना में लखनीबिगहा मठपर निवासी सुभाष प्रसाद समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 8:01 AM
दानापुर : थाने के लखनबिगहा टोलापर निवासी भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड सदस्य गणेश प्रसाद घर के बाहर खड़ी बाइक में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने आग लगा दी. इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के नेता गणेश प्रसाद ने स्थानीय थाना में लखनीबिगहा मठपर निवासी सुभाष प्रसाद समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
आग की लपट को देख कर जागे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दर्ज प्राथमिकी में गणेश ने बताया कि गुरुवार की देर रात सुभाष यादव अपने समर्थकों के साथ घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगाकर फरार हो गया. बाइक में आग लगाते देख कर उनके बड़े भाई ने शोर मचाने लगे. जब तक वे सभी आग पर काबू पाते तब तक बाइक जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी.
गणेश ने बताया कि पिछले साल आरोपित ने फोन करके पांच लाख रंगदारी मांगी थी. इसको लेकर स्थानीय में मामला दर्ज कराया था. बीती रात केस नहीं उठाने को लेकर घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version