22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों ठगे

पटना : रुपये दोगुना होने की लालच में पटना जिले के सैकड़ों निवेशकों ने अपने करोड़ों रुपये गंवा दिये. शहर में पैसा दोगुना करने के नाम पर इन निवेशकों का करोड़ों रुपया एबीसी हेल्पिंग नाम की एक चिटफंड कंपनी डकार गयी. लगभग दर्जनों निवेशकों ने चिटफंड कंपनी के संचालक श्रवण कुमार व उसकी पत्नी रजनी […]

पटना : रुपये दोगुना होने की लालच में पटना जिले के सैकड़ों निवेशकों ने अपने करोड़ों रुपये गंवा दिये. शहर में पैसा दोगुना करने के नाम पर इन निवेशकों का करोड़ों रुपया एबीसी हेल्पिंग नाम की एक चिटफंड कंपनी डकार गयी.
लगभग दर्जनों निवेशकों ने चिटफंड कंपनी के संचालक श्रवण कुमार व उसकी पत्नी रजनी कुमारी के खिलाफ जक्कनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपित श्रवण कुमार व उसकी पत्नी रजनी को गिरफ्तार कर लिया है.
10 फीसदी ब्याज व दोगुना का देता था लालच : निवेशकों ने बताया कि श्रवण मनेर जिले के लोदीपुर गांव का रहने वाला है. बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा में एक किराये के अपार्टमेंट में पति पत्नी रहते हैं. दोनों ने मिल कर अपने कई रिश्तेदारों को भी फर्जी कंपनी में रुपये निवेश कराये.
इतना ही नहीं रिश्तेदारों के माध्यम से पत्नी दूसरे ग्राहकों के पास पहुंची थी और पति के चिडफंड कंपनी में रुपये निवास कराने का काम करती थी. बातचीत के दौरान आरोपित ने बताया कि 10 फीसदी मासिक ब्याज व रुपये दुगना करने का झांसा देकर लगभग 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
लोगों ने बंधक बनाया और पुलिस ने किया गिरफ्तार
निवेशकों ने जब उससे पैसों की डिमांड की तो उसने अलग-अलग बैंक खातों का चेक दिया. लेकिन जब निवेशकों ने जारी हुए चेक को अपने खाते में लगाया तो सभी चेक बाउंस हो गये.
इसके बाद निवेशकों के कान खड़े हुए और फिर ऑफिस घेर ली. इसकी भनक जब जक्कनपुर थाने की पुलिस को लगी तो पुलिस मौके के पहुंच कर जानकारी ली. उसके बाद निवेशकों ने कंपनी के संचालक श्रवण कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया.
मुंबई जाने के फिराक में निवेशकों की ओर से लगातार रुपये की डिमांड करने के बाद आरोपित दबाव में आ गया. बताया जाता है कि कंपनी का संचालक श्रवण अपने परिवार के साथ मुंबई भागने की फिराक में था.
लेकिन इससे पहले ही निवेशकों ने घेर कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जक्कनपुर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित श्रवण कुमार फर्जी कंपनी बनाकर लोगों का रुपये दोगुना करने के नाम पर पैसे लेता था. जब बात गलत निकली तो फर्जीवाड़ा करने के आरोप में निवेशकों ने उसे पकड़ थाने को जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें