पटना : दूसरी लड़की के साथ लिव इन में था पति, पत्नी ने कराया केस दर्ज
पटना : पूजा को प्रेम जाल में फंसाया शादी की और फिर उसे अपनी पत्नी बनाया. सात फेरे लेने के साथ ही जीने मरने की कसमें भी खाई थीं. दो बच्चे हुए लेकिन आरोपित पति पप्पू चंद्रवंशी की नीयत में खोट था. उसका इरादा बदल गया. अपनी पहली पत्नी पूजा के रहते ही उसने फिर […]
पटना : पूजा को प्रेम जाल में फंसाया शादी की और फिर उसे अपनी पत्नी बनाया. सात फेरे लेने के साथ ही जीने मरने की कसमें भी खाई थीं. दो बच्चे हुए लेकिन आरोपित पति पप्पू चंद्रवंशी की नीयत में खोट था. उसका इरादा बदल गया.
अपनी पहली पत्नी पूजा के रहते ही उसने फिर दूसरी लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ लीव इन रिलेशन में रहने लगा. विरोध करने पर पूजा के साथ मारपीट और तलाक देने तक की बात होने लगी. पीड़ित पूजा महिला थाने पहुंची और अपनी आपबीती बतायी.
पीड़िता के बयान पर आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला ने बताया कि पति पप्पू चंद्रवंशी ट्रेलर की दुकान खोल कपड़े सिलाई का काम करता है. महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने कहा कि पति को जल्द ही पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया जायेगा.