पटना : शहर में फैली डेंगू बीमारियों का प्रकोप अब पुलिस थाने तक भी पहुंच गया है. सबसे अधिक पाटलिपुत्र थाने के पुलिसकर्मी चपेट में हैं. यहां दारोगा श्याम नारायण यादव, जमादार सुजीत कुमार और मोबाइल सिपाही अरुण सिंह डेंगू के चपेट में है. इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही गजेंद्र व मुकेश को भी डेंगू की पुष्टि हो गयी है. वहीं, बीएमपी के जवान शंभु नाथ, प्रेम रंजन को भी डेंगू हो गया है. डेंगू वायरल से पीड़ित ये सभी पुलिस कर्मी शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं. संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों ने बताया कि थाने में मेडिकल रिपोर्ट देने के बाद इनकी बीमारी की पुष्टि की गयी है.
आइजीआइएमएस से डिस्चार्ज हुए सिटी एसपी : वहीं, सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी को आइजीआइएमएस से डिस्चार्ज कर दिया गया. वायरल बीमारी की चपेट में अस्पताल मेंभर्ती सिटी एसपी की तबीयत मेंसुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टीदे दी गयी. हालांकि शुक्रवार को वे ड्यूटी ज्वाइन नहीं किये थे. दूसरीओर पुलिस कर्मियों में लगातार हो रहे डेंगू की वजह से लोग दहशत में हैं. पीएमसीएच से लेकर आइजीआइएमएस आदि अस्पतालों में डेंगू की जांच कराते हुए उनको देखा जा रहा है.