सीएम 17 को दरौंदा, किशनगंज में करेंगे सभा, बेलहर-नाथनगर विस क्षेत्रों का दौरा करेंगे जायसवाल

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 अक्तूबर को दरौंदा व किशनगंज विधानसभा तथा समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी रहेंगे. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मोदी ने दी है. 15 से 17 अक्तूबर तक उपमुख्यमंत्री एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और चुनावी सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 7:20 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 अक्तूबर को दरौंदा व किशनगंज विधानसभा तथा समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी रहेंगे. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मोदी ने दी है. 15 से 17 अक्तूबर तक उपमुख्यमंत्री एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और चुनावी सभा करेंगे. चुनावी दौरे की जानकारी देते हुए मोदी ने कहा कि जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं.
15 से 17 तक उपमुख्यमंत्री का होगा रोड शो : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी 15 अक्तूबर को बेलहर और नाथनगर, 16 को सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा, रोड शो, कार्यकर्ताओं की बैठक व जनसंपर्क आदि करेंगे. उन्हांेने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत तय है. बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए और सरकार के विकास कार्यों के साथ है. जनता विपक्ष के किसी बहकावे में आकर भ्रमित होने वाली नहीं है.
बेलहर-नाथनगर विस क्षेत्रों का दौरा करेंगे जायसवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल और एनडीए के अन्य नेता भी दौरा कर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. डा जायसवाल अब तक समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज व दरौंदा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर पार्टी व एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. अगले तीन दिन में बेलहर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों में उनका दौरा होगा.

Next Article

Exit mobile version