मोकामा : अपहृत बच्ची मोकामा से बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
मोकामा : लखीसराय के बड़हिया से अगवा 12 वर्षीया बच्ची को चंद घंटे में बरामद कर लिया गया. मोकामा में पंचमहला ओपी पुलिस की तत्परता से यह सफलता हाथ लगी. अपहर्ता राहुल कुमार , मरांची निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अगवा बच्ची बड़हिया की निवासी है. बरामद बच्ची व आरोपित को बड़हिया थाने […]
मोकामा : लखीसराय के बड़हिया से अगवा 12 वर्षीया बच्ची को चंद घंटे में बरामद कर लिया गया. मोकामा में पंचमहला ओपी पुलिस की तत्परता से यह सफलता हाथ लगी. अपहर्ता राहुल कुमार , मरांची निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अगवा बच्ची बड़हिया की निवासी है.
बरामद बच्ची व आरोपित को बड़हिया थाने को सौंप दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित पहले से पीड़ित बच्ची से परिचित था. वहीं उसने बाजार जाने का झांसा देकर बच्ची को अगवा कर लिया. वहीं उसके मुंह में कपड़ा बांधकर पटना की ओर ले जा रहा था.इस बीच पंचमहला में एनएच 80 पर पुलिस को देखकर बच्ची ने इशारा किया. पुलिस ने खदेड़ कर आरोपित को दबोच लिया.
वहीं थाने लाकर पूछताछ करने पर सारी हकीकत सामने आ गयी. आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह पटना में वाहन चलता है. वह पैसेंजर को लेकर बड़हिया आया था. इस दौरान गलत नीयत से उसने परिचित बच्ची को अगवा कर लिया, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि अचानक बच्ची के गायब होने से परिजन उसे ढूंढ रहे थे. इसी बीच उसे बच्ची के अपहरण की सूचना मिली.