सांडा गांव में पुलिस कर रही कैंप
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सांडा गांव में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई . दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पर जमकर ईट -पत्थर बरसाये गये .इसमें एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये.मामूली विवाद ने देखते -देखते दो जाति विशेष के बीच विवाद का रूप ले लिया .मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने स्थिति को संभाला और जख्मी पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद ने बताया कि जख्मियों का इलाज कराया जा रहा है .दोनों पक्ष अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है. गांव के रामचंद्र महतो व राजू बिंद के बीच आठ अक्तूबर को खेत में आरी (मेड़) काटने को लेकर विवाद हो गया था .शनिवार की सुबह रामचंद्र महतो अपने खेत मे लगे सब्जी को तोड़ने ठेला लेकर जा रहा था.
इसी बीच राजू बिंद व उनके समर्थक उन्हें घेर लिया और पिटाई कर दी जिसमें वे जख्मी हो गये. ठेला भी तोड़ दिया गया. महतो की पिटाई की खबर जैसे लगी परिजन मौके पर पहुंच राजू बिंद व उनके समर्थकों पर लाठी- डंडे से हमला बोल दिया .पुलिस ने जख्मी रामचंद्र महतो , कुंदन कुमार, उपेंद्र कुमार व राजू बिंद की ओर से उमेश बिंद, व विकास बिंद को धनरूआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया .