पटना : दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित पीड़िता की मां को दे रहा धमकी

मां ने पुलिस अफसरों को दी जानकारी, लेकिन नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी पटना : रामकृष्णा नगर थाने के चमन चक इलाके में तीन मई 2019 को सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित नीतीश पीड़िता की मां को केस में गवाही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 7:51 AM
मां ने पुलिस अफसरों को दी जानकारी, लेकिन नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
पटना : रामकृष्णा नगर थाने के चमन चक इलाके में तीन मई 2019 को सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित नीतीश पीड़िता की मां को केस में गवाही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है.
आरोपित धमकी देने के लिए दबंगों का सहारा भी ले रहा है. खास बात यह है कि पीड़िता की मां ने पुलिस अधिकारियों को धमकी के संबंध में जानकारी भी दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी और न ही मामला दर्ज किया गया. पीड़िता की मां दबंगों की दी गयी धमकी के बाद डरी-सहमी है. पीड़िता काफी गरीब परिवार से है और वह घोसवरी की मूल निवासी है. शनिवार को पीड़िता की मां बापू सभागार के समीप पहुंची थी. वह एक दल के नेता को अपनी आपबीती बताना चाहती थी.
लेकिन नेता से मुलाकात नहीं हो पायी तो उसने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया. इसके बाद गांधी मैदान थाने के थानाध्यक्ष सुनील कुमार पहुंचे और महिला को थाना पर लाया. इधर महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी जायसवाल ने बताया कि महिला व उनकी बच्ची को पुलिस सुरक्षा देगी.
पहले रहते थे दिल्ली में : पीड़िता के मां ने बताया कि वे लोग पहले दिल्ली में रहते थे. लेकिन कुछ दिन बाद वापस पटना आ गये. वह चमनचक में रहने लगी और उसके ही गांव का नीतीश भी बगल में रहने लगा था. इस दौरान नीतीश ने तीन मई को दुष्कर्म के प्रयास की घटना को अंजाम दिया.
अब वह जमानत पर छूटने के बाद जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस संबंध में कई पुलिस अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version