पटना : 26 स्थानों पर हेल्थ कैंप, 2626 लोगों का किया इलाज

पटना : राजधानी पटना में डेंगू और चिकनगुनिया के इलाज के लिए 26 स्थलों पर हेल्थ कैंप लगाया गया है. इसके साथ ही राजधानी के सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएमसीएच और एनएमसीएच में तीन दिनों तक डेंगू और चिकनगुनिया मरीजों के लिए मुफ्त जांच शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 7:55 AM
पटना : राजधानी पटना में डेंगू और चिकनगुनिया के इलाज के लिए 26 स्थलों पर हेल्थ कैंप लगाया गया है. इसके साथ ही राजधानी के सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएमसीएच और एनएमसीएच में तीन दिनों तक डेंगू और चिकनगुनिया मरीजों के लिए मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया.
शनिवार को 2626 मरीजों का इलाज किया गया. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी डेंगू के जांच की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. डेंगू एवं चिकनगुनिया से पीड़ित होनेवाले मरीजों के घर एवं आसपास टेकनीकल मालाथियॉन की फॉगिंग करायी जा रही है.
पटना नगर निगम के स्तर से सभी वार्डों में नियमित फॉगिंग काराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जमाव से प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों के लारवा नियंत्रण कार्यरत 10 दलों को बढ़ा कर 20 कर दिया गया है. सभी दल कंकड़बाग, राजेंद्रनगर एवं पाटलिपुत्रा कॉलोनी में टेमीफॉस कीटनाशी का छिड़काव कर रहे हैं. राजेंद्र नगर में आठ दल, कंकड़बाग में आठ दल और पाटलिपुत्र कॉलोनी में चार दलों द्वारा छिड़काव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version