आठ एनएच की डीपीआर को मिलेगी मंजूरी, पीएम पैकेज में शामिल हैं बिहार के ये नेशनल हाइवे

अगले दस दिनों में होगा फैसला पटना : अगले 10 दिनों में पीएम पैकेज में शामिल राज्य के आठ एनएच के डीपीआर को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की तरफ से मंजूरी मिल जायेगी. इसे लेकर एनएचएआइ के महानिदेशक ने सभी आठ एनएच की रिपोर्ट मांगी है. इस बारे में एनएचएआइ और पथ निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 8:05 AM
अगले दस दिनों में होगा फैसला
पटना : अगले 10 दिनों में पीएम पैकेज में शामिल राज्य के आठ एनएच के डीपीआर को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की तरफ से मंजूरी मिल जायेगी. इसे लेकर एनएचएआइ के महानिदेशक ने सभी आठ एनएच की रिपोर्ट मांगी है. इस बारे में एनएचएआइ और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों के बीच पटना स्थित एनएचएआइ के कार्यालय में बैठक हुई. इसमें सभी सड़कों की स्थिति के बारे में चर्चा हुई.
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी आठ सड़कों को इस साल फरवरी महीने में एनएच घोषित किया था. इनमें पुराना एनएच 103 शामिल था. इसका विस्तार किया गया है, इसका नया नाम एनएच 322 होगा. सभी सड़कों के डीपीआर पर काम हो रहा था. इसकी मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया कर सड़क बनाने की शुरुआत होगी.
इन सड़कों की डीपीआर को मिलेगी मंजूरी
60 किमी की लंबाई में एनएच 103 पुराना, नया एनएच 322- हाजीपुर में पासवान चौक (एनएच 19) से जन्दाहा-मुसरीघरारी (एनएच-28)-समस्तीपुर-दरभंगा-एनएच 27 तक.
54.96 किमी लंबाई में एनएच 122बी, हाजीपुर (एनएच 22) से बछवाड़ा में एनएच 122 की शुरुआत तक वाया महनार और मोहिनुद्दीननगर.
14.31 किमी की लंबाई में एनएच 131बी, नवगछिया से भागलपुर.
59.60 किमी की लंबाई में एनएच 133 इ, भागलपुर (एनएच 33) से ढाका मोड़ से हंसडीहा (झारखंड).
69.02 किमी की लंबाई में एनएच 319ए, बक्सर (एनएच 84) से चौसा-रामगढ़-मोहनिया (एनएच 19).
10.63 किमी की लंबाई में एनएच 327एडी, सरायगढ़ (एनएच 327ए) से लालगंज-गोपालगंज (एनएच 106).
16 किमी की लंबाई में एनएच 333सी, जमुई से खरगडीहा-चातरो-सरवण चकाई रोड.
46.45 किमी की लंबाई में एनएच 527ई, रोसड़ा से दरभंगा (एनएच 27) तक.

Next Article

Exit mobile version