पटना : गिरिराज ने अपने फिल्मी पोस्टर से किया किनारा
पटना : केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह पर बनने वाली लघु फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद उन्होंने इस मामले से स्वयं को किनारा कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि इस पोस्टर को बनाने वाले ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया, न ही उनकी अनुमति […]
पटना : केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह पर बनने वाली लघु फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद उन्होंने इस मामले से स्वयं को किनारा कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि इस पोस्टर को बनाने वाले ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया, न ही उनकी अनुमति ली है. यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की किसी भी चीज में उनकी रुचि नहीं है. इसलिए आग्रह है, ऐसे पोस्टर नहीं बनाएं.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो गया है, जिसमें एक लघु फिल्म बनाने की बात कही गयी है. इस पोस्टर का शीर्षक है, हां मैं गिरिराज हूं. इसके ऊपर लिखा है, हर गरीब जरूरतमंद की आवाज हूं. इस प्रस्तावित फिल्म के निर्माता-निदेशक का नाम भी उल्लेखित है. इसके वायरल होने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है.