पटना : आज से मॉर्निंग वॉक के लिए खुल जायेगा इको पार्क
पटना : इको पार्क सोमवार से मॉर्निंग वॉक के लिए खुलेगा. विदित हो कि 29 सितंबर से इको पार्क मॉर्निंग वाकरों के लिए बंद है. अधिक बारिश और जलजमाव के कारण चार पांच दिनों तक पार्क बंद रहने के बाद इसके तीनों गेट तीन से 10 अक्तूबर के बीच आम दर्शकों के लिए खोल दिये […]
पटना : इको पार्क सोमवार से मॉर्निंग वॉक के लिए खुलेगा. विदित हो कि 29 सितंबर से इको पार्क मॉर्निंग वाकरों के लिए बंद है. अधिक बारिश और जलजमाव के कारण चार पांच दिनों तक पार्क बंद रहने के बाद इसके तीनों गेट तीन से 10 अक्तूबर के बीच आम दर्शकों के लिए खोल दिये गये, लेकिन मॉर्निंग वॉकरों के लिए उसके बाद भी यह बंद था, जिसे सोमवार से खोलने का निर्णय हुआ है.
इको पार्क के रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार ने बताया कि मॉर्निंग वाकरों के लिए पार्क को खोलने में देरी होने की बड़ी वजह मॉर्निंग वाकरों की बड़ी संख्या है. इको पार्क में हर सुबह सात से नौ हजार के बीच मॉर्निंग वाकर आते हैं. इनमें चार हजार गेट संख्या एक, दो ये तीन हजार गेट संख्या दो और एक-डेढ़ हजार गेट संख्या तीन से प्रवेश करने वाले दर्शकों की संख्या होती है.
सुबह के केवल तीन घंटे 5 से 8 के बीच इतनी बड़ी संख्या में मॉर्निंग वाकरों के पार्क में प्रवेश के कारण वहां भीड़ बहुत बढ़ जाती है. पानी भरने के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों को आने जाने में परेशानी होती. लिहाजा पानी को पूरी तरह सूखने तक पार्क को बंद रखने का फैसला किया गया. हालांकि यहां मॉर्निंग वाक के लिए आने वाले लाेगों को बहुत परेशानी हो रही थी.