पटना : पीट-पीटकर दामाद की हत्या चेहरा कुचलकर डाला एसिड

सड़ी-गली अवस्था में नदी के किनारे से शव बरामद एक माह से लापता था रमाशंकर चौहान बाढ़ : अवैध संबंध के कारण दामाद की बेरहमी से पिटाई करने के बाद ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद चेहरे को कुचल कर आरोपितों ने सुनियोजित साजिश के तहत साक्ष्य मिटाने के लिए एसिड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 9:09 AM

सड़ी-गली अवस्था में नदी के किनारे से शव बरामद

एक माह से लापता था रमाशंकर चौहान

बाढ़ : अवैध संबंध के कारण दामाद की बेरहमी से पिटाई करने के बाद ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद चेहरे को कुचल कर आरोपितों ने सुनियोजित साजिश के तहत साक्ष्य मिटाने के लिए एसिड डालकर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया. यह वारदात भदौर थाने के अंतर्गत शोभा टीका गांव की है. रविवार को सूचना मिलने के बाद टाल की नदी के किनारे पुलिस ने शव बरामद किया है. शव सड़ चुका है.

मृतक की पहचान नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत सोनडीहा गांव निवासी रमाशंकर चौहान 40 वर्ष के रूप में की गयी है. शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. रमाशंकर चौहान एक माह पूर्व ससुराल जाने के लिए घर से निकला था. वह अपनी ससुर डमर चौहान के यहां पहुंचा. इसके बाद से उसका कोई भी अता-पता परिजनों को नहीं चल सका है. मृतक के भाई अंजरीस चौहान का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर उसके भाई रमाशंकर की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. फिर उसके शव को तेजाब से जला कर नदी किनारे फेंक दिया. इस मामले में जांच के दौरान अवैध संबंध की बात सामने आ रही है. हालांकि कुछ लोग पैसे के लेनदेन की बात भी कह रहे हैं.

घटना को लेकर मृतक के भाई के बयान पर पत्नी, ससुर, साला सहित सात ससुराल वालों के खिलाफ सुनियोजित साजिश के तहत हत्या करने और शव को गायब करने के प्रयास के आरोप में भदौर थाने में केस दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि घटना में शामिल पत्नी, साला और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार की देर शाम को अनुमंडल अस्पताल में भेजा गया है. जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version