पटना : 35 जिलों के 718 केंद्रों पर 65वां बीपीएससी पीटी कल, पटना जिले में बने हैं 53 केंद्र

स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पार्टी के साथ पटना में तैनात होंगे 18 जोनल मजिस्ट्रेट जिले में व्यवस्था की कमान डीएम संभालेंगे पटना : 65वीं बीपीएससी पीटी मंगलवार को 35 जिलों के 718 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. पटना जिले में इसके 53 केंद्र बने हैं. इनमें सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 9:11 AM
स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पार्टी के साथ पटना में तैनात होंगे 18 जोनल मजिस्ट्रेट
जिले में व्यवस्था की कमान डीएम संभालेंगे
पटना : 65वीं बीपीएससी पीटी मंगलवार को 35 जिलों के 718 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. पटना जिले में इसके 53 केंद्र बने हैं. इनमें सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी बल के साथ तैनात होंगे.
हर तीन सेंटर पर एक एक जाेन बनाया गया है, जहां जोनल मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. पटना शहर में 18 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले स्तर पर व्यवस्था की कमान वहां के डीएम संभालेंगे. साथ ही आयोग के अपने पर्यवेक्षक भी होंगे.
छात्राें को एक घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्रों पर
बीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए 4.12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है. शिवहर, शेखपुरा और अरवल जिले में कोई परीक्षा केंद्र नहीं होगा. परीक्षा दोेपहर 12 से 2 बजे तक होगी. आयोग की तरफ से इस बार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले आयोजित होने वाली परीक्षाओं में यह अवधि आधे घंटे की होती थी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि ऐसा निर्णय पहले आयोजित परीक्षाओं में उम्मीदवारों की अच्छी तरह जांच के लिए आधा घंटे की अवधि के कम पड़ने की शिकायतों को देखते हुए लिया गया है.
पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट को भी एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. केंद्राधीक्षक के लिए रिपोर्टिंग अवधि एक घंटा पहले से बढ़ा कर डेढ़ घंटा पहले कर दिया गया है ताकि सबकुछ सहजता से हो सके. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि उम्मीदवार परीक्षा के एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों और वेबसाइट पर दिये जाने वाले निर्देशों
का भी पालन करें. साथ ही ओएमआर सीट पर ओऊम, क्रॉस या ऐसे चिह्न न बनायें, जिससे उनकी पहचान हो सके अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है. कैलकुलेटर और मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के परीक्षा कक्ष में प्रवेश पर रोक रहेगी. अभ्यर्थी को अपने फोटोयुक्त पहचानपत्र यथा आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन जैसे दस्तावेज भी रखने को कहा गया है.
ताकि, उनकी पहचान करने में सुविधा हो. खगड़िया, वैशाली के एक एक जबकि जहानाबाद के छह परीक्षा केंद्र बदले गये हैं. जबकि, इन तीनों जिलों के कुछ केंद्रों के नाम में परिवर्तन किया गया हैै. बदले गये केंद्रों के लिए भी पुराना एडमिट कार्ड ही मान्य माना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version