पटना : अब मेयर ने नगर आयुक्त से पूछा शहर में कितने नाले और संप हैं?

नाला उड़ाही की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी पटना : अब मेयर सीता साहु ने नगर आयुक्त से पूछा है कि शहर में कितने नाले और संप हैं? नगर आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने पूछा है कि निगम क्षेत्र में किन-किन संपों का निर्माण कहां-कहां और कब कराया गया है? निगम में किन संपों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 9:15 AM
नाला उड़ाही की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी
पटना : अब मेयर सीता साहु ने नगर आयुक्त से पूछा है कि शहर में कितने नाले और संप हैं? नगर आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने पूछा है कि निगम क्षेत्र में किन-किन संपों का निर्माण कहां-कहां और कब कराया गया है?
निगम में किन संपों पर कितने एचपी का डीजल और बिजली चालित पंप और मोटर लगे हुए हैं. निगम में बुडको द्वारा कितने और कहां-कहां, कब-कब नाला निर्माण किया गया है? जलजमाव के समय किन किन संपों पर कितने पंपों का परिचालन हो रहा था और कितने पंप बंद थे?
उन्होंने नाला उड़ाही की विस्तृत रिपोर्ट भी नगर आयुक्त से अगली बैठक में देने को कहा है. कितनी राशि कब और कहां खर्च हुई, इसपर भी रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी देने के लिए नगर आयुक्त को कहा है.
दानापुर व बाइपास के दक्षिणी इलाके में बारिश का पानी अब भी जमा
राजधानी के आसपास के इलाकों में अभी जलजमाव की समस्या खत्म नहीं हुई है. 16वें दिन भी दानापुर व बाइपास के दक्षिणी इलाके में बारिश का पानी जमा है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगाें में अब व्यवस्था के प्रति काफी आक्रोश भी है.
इसको देखते हुए डीएम कुमार रवि ने रविवार को दानापुर का दौरा किया. वहां पर एक टीम का गठन किया है. टीम में दो एसडीओ, एक मजिस्ट्रेट के साथ अन्य कर्मचारी लगाये गये हैं. उन्हें जेसीबी व पोकलेन दिया गया है. उन्हें जल्द इलाके से पानी निकलवाने के लिए निर्देशित किया गया है. डीएम का कहना है कि दानापुर में कई जगहाें पर लोगों ने पानी को घेर दिया, जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version