अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, घर से बरामद एके 47 राइफल में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

पटना:बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किल बढ़ गयी हैं. हत्या की सुपारी देने के मामले में आवाज मैच करने के बाद उनके घर से बरामद प्रतिबंधित हथियार एके 47 राइफल भी जांच में सही पाया गया है. एफएसएल ने पुलिस को जो रिपोर्ट भेजी है उसके मुताबिक इस हथियार में कोई भी गड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 9:56 PM

पटना:बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किल बढ़ गयी हैं. हत्या की सुपारी देने के मामले में आवाज मैच करने के बाद उनके घर से बरामद प्रतिबंधित हथियार एके 47 राइफल भी जांच में सही पाया गया है. एफएसएल ने पुलिस को जो रिपोर्ट भेजी है उसके मुताबिक इस हथियार में कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है. इसका रेगुलर हथियार की तरह प्रयोग किया जा सकता है.

थानाध्यक्ष पंडारक ने चार अगस्त को एफएसएल से अनंत सिंह के वॉयस की जांच रिपोर्ट प्राप्त की थी. इसके साथ ही 16 अगस्त को लदवां में पैतृक आवास से जो एके-47 राइफल मिली थी उसे जांच के लिये लैब को साैंप दिया था. एफएसएल ने इसके एक -एक पुर्जा की जांच की. विशेषज्ञों ने हाइटेक मशीन पर इससे फायरिंग कर चेक किया.

ज्ञात रहे कि बाढ़ के नदवां स्थित पैतृक आवास से एके-47 राइफल , हैंड ग्रेनेड आदि अत्याधुनिक हथियार बरामद होने के बाद अनंत सिंह फरार हो गये थे. उन्होंने 23 अगस्त को दिल्ली जाकर साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद पटना पुलिस आरोपी विधायक को ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिये दिल्ली गयी थी. इसके बाद उनको पटना लाया गया था. वह अभी बेऊर जेल में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version