एटीएम से जमा हो सकेंगे राजस्व व चालान के पैसे

पटना :अब राज्य के किसी भी सरकारी कार्यालयों में जल्द ही कोई व्यक्ति एटीएम के माध्यम से किसी तरह का राजस्व या टैक्स या चालान का भुगतान कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर सड़क पर किसी गाड़ी का चालान कटता है, तो वह भी ऑन-स्पॉट एटीएम कार्ड के जरिये जुर्माने का भुगतान कर सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 4:41 AM

पटना :अब राज्य के किसी भी सरकारी कार्यालयों में जल्द ही कोई व्यक्ति एटीएम के माध्यम से किसी तरह का राजस्व या टैक्स या चालान का भुगतान कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर सड़क पर किसी गाड़ी का चालान कटता है, तो वह भी ऑन-स्पॉट एटीएम कार्ड के जरिये जुर्माने का भुगतान कर सकता है.

इसके लिए सभी संबंधित कार्यालयों में एटीएम स्वाइप मशीन या पीओएस मशीन में रख दिये जायेंगे. इनमें कोई भी व्यक्ति अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सीधे सरकार के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकता है.
इस नयी व्यवस्था को बहाल करने के लिए वित्त विभाग ने एक नया इ-रिसिप्ट पोर्टल तैयार किया है. अब इस पेमेंट गेट-वे से जोड़ने के लिए राज्य में कार्यरत तमाम बैंकों के साथ अंतिम दौर की बात चल रही है. वित्त विभाग इसी कवायद के तहत सभी सरकारी और निजी बैंकों के साथ जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. इसमें इस पेमेंट गेट-वे से सभी बैंकों को जोड़ने को लेकर अंतिम स्तर पर सहमति बनेगी.
नयी व्यवस्था से होगी आसानी
इस नयी व्यवस्था के लागू होने से निबंधन, राजस्व, परिवहन, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण, पथ, शिक्षा समेत ऐसे सभी विभागों में किसी तरह का सरकारी शुल्क या चालान जमा करने में बेहद आसानी होगी. अलग से बैंक जाकर चालान बनवाने के झंझट से आम लोगों को छुटकारा मिलेगा.
कैश पास रखने का झंझट नहीं होगा और इससे व्यवस्था पारदर्शी भी बनेगी. किसी व्यक्ति के पास किसी भी बैंक का खाता होगा, उसका वह उपयोग कर सकते हैं. इस मामले में वित्त विभाग के सचिव (व्यय) राहुल सिंह ने बताया कि बैंकों के साथ बैठक होने जा रही है. इसमें सहमति बनने के बाद इस व्यवस्था को जल्द ही सभी संबंधित विभागों में लागू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version