नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर, 2019 के लिए फॉर्म भरने की तिथि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ही बढ़ायी थी. लेकिन तकनीकी गड़बड़ी अब तक कायम है. सोमवार देर शाम तक स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर पाये. लगातार लिंक फेल हो जा रहा था. एनटीए वेबसाइट खुल रही थी, […]
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर, 2019 के लिए फॉर्म भरने की तिथि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ही बढ़ायी थी. लेकिन तकनीकी गड़बड़ी अब तक कायम है. सोमवार देर शाम तक स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर पाये. लगातार लिंक फेल हो जा रहा था. एनटीए वेबसाइट खुल रही थी, लेकिन नेट फॉर्म के लिंक पर जाने के साथ ही वह क्रैश हो रही थी.
इसी गड़बड़ी को देखते हुए पहले भी परीक्षा की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर को बढ़ा कर 15 अक्तूबर की गयी थी. इसके बाद भी अंतिम दो दिनों से स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने में सर्वर कुछ-कुछ देर पर क्रैश हो रहा था. अभी तक एनटीए ने कोई नया नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.
वैसे स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ntanet.nic या nta.ac.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. परीक्षा फॉर्म में 18 से 25 अक्तूबर तक सुधार कर सकते हैं. वहीं 15 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट 16 अक्तूबर तक फीस जमा कर सकते हैं. नेट की परीक्षा दो से छह दिसंबर तक आयोजित होगी. एडमिट कार्ड नौ नवंबर से मौजूद होगा. नेट का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी हो जायेगा.