पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) में सोमवार को 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों पर एडमिशन के लिए तीसरे दिन भी काउंसेलिंग प्रक्रिया जारी है. मेरिट लिस्ट के अनुसार काउंसेलिंग प्रक्रिया देर रात जारी रही. रविवार लेट होने के कारण काउंसेलिंग प्रक्रिया रोक दी गयी थी. रविवार को काउंसेलिंग प्रक्रिया से चुके स्टूडेंट्स की सोमवार को काउंसेलिंग पुन: शुरू हुई. इस कारण सोमवार को काउंसेलिंग के लिए आये स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग एक बजे के बाद शुरू हुई.
मॉपअप राउंड से काउंसेलिंग की आज अंतिम तिथिcc
पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) में सोमवार को 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों पर एडमिशन के लिए तीसरे दिन भी काउंसेलिंग प्रक्रिया जारी है. मेरिट लिस्ट के अनुसार काउंसेलिंग प्रक्रिया देर रात जारी रही. रविवार लेट होने के कारण काउंसेलिंग प्रक्रिया रोक दी गयी थी. रविवार को काउंसेलिंग प्रक्रिया से […]
बीसीइसीइ के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि 12,13 और 14 अक्तूबर शाम छह बजे तक 568 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ. मॉपअप राउंड के तहत काउंसेलिंग प्रक्रिया मंगलवार तक चलेगी. इसी के तहत राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीइ, बीटेक की 4153 खाली सीटों को भरा जायेगा. इनमें सामान्य कैटेगरी के 1655, एससी के लिए 745, एसटी के लिए 40, इबीसी कैटेगरी की 692, बीसी की 402, आरसीजी की 130 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 489 सीटें खाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement