तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

पटना : रायपुर मंडल के हथबंद स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) कार्य किया जाना है. निर्माण कार्य 14 से 20 अक्तूबर के बीच पूजा किया जायेगा. इस दौरान रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, दो जोड़ी ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 7:57 AM

पटना : रायपुर मंडल के हथबंद स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) कार्य किया जाना है. निर्माण कार्य 14 से 20 अक्तूबर के बीच पूजा किया जायेगा. इस दौरान रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, दो जोड़ी ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन किया गया है.

रद्द की गयी ट्रेनें
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 17 अक्तूबर को हैदराबाद से रद्द रहेगी. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 20 अक्तूबर को रक्सौल से रद्द रहेगी. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 15 व 19 अक्तूबर को सिकंदराबाद से रद्द रहेगी. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 15 व 18 अक्तूबर को दरभंगा से रद्द रहेगी. 07009 सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 13 व 20 अक्तूबर को सिकंदराबाद से रद्द रहेगी. 07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 16 व 23 अक्तूबर को बरौनी से रद्द रहेगी.
ये हुईं शॉर्ट टर्मिनेशन
13 व 19 अक्तूबर को बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस उस्लापुर स्टेशन तक जायेगी.
15 व 21 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के बदले उस्लापुर स्टेशन से खुलेगी.
12 व 18 अक्तूबर को राजेंद्र नगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का समापन बिलासपुर स्टेशन पर किया जायेगा. 14 व 20 अक्तूबर को दुर्ग से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर से खुलेगी.
यशवंतपुर एक्सप्रेस में जोड़ा गया जनरल डिब्बा
पटना. यात्रियों की सुविधा बढ़ाते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक जनरल डिब्बा जोड़ने का निर्णय लिया है. 18 अक्तूबर से स्थायी रूप से जनरल डिब्बा के साथ चलना शुरू हो जायेगा.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 22351 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर और 22352 यशवंतपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मे 21 अक्तूबर से स्थायी रूप से जनरल डिब्बा जुड़ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version