मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश, राजगीर व गया में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएं
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर, नवादा और गया में जल्द स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है. गया और राजगीर में भू-जल स्तर में गिरावट आयी है. इस व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर, नवादा और गया में जल्द स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है.
गया और राजगीर में भू-जल स्तर में गिरावट आयी है. इस व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए काम किया जाये जिससे कि वहां के लोगों को पेयजल की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. सीएम ने यह आदेश मंगलवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में जल संसाधन विभाग के प्रस्तुतीकरण के बाद दिया.
जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस ने गंगा के पानी को पेयजल के रूप में राजगीर, नवादा और गया तक पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाने के प्रस्ताव के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अधिकारियों के एक दल ने तेलंगाना, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश जाकर कुछ ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट का भी सर्वे किया. उन्होंने बताया कि इस वाटर प्रोजेक्ट के लिए सड़क के किनारे-किनारे पाइप ले जाया जायेगा. इसके लिए 190.90 किमी की दूरी तक हाथीदह से सरमेरा, बरबीघा, गिरियक तक पाइपलाइन जायेगी. पाइपलाइन गिरियक से वाणगंगा से होकर तपोवन, जेठिया, दशरथ मांझी होकर मानपुर पहुंचेगी. पेयजल के लिए 90 एमसीएम तक स्टोरेज की व्यवस्था होगी. शहर के अनुसार चयनित स्टोरेज टैंक बनाये जायेंगे. यह परियोजना तीन चरणों में पूरी होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को फिल्म के माध्यम से पाइपलाइन और स्टोरेज प्वाइंट को दिखाया.
बैठक में कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव वित्त एस सिद्धार्थ, सचिव जल संसाधन संजीव कुमार हंस, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य अधिकारी और जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर मौजूद रहे.