पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद को बिहार में सबसे तेज विकास दर नहीं दिखती, पटना में मेट्रो रेल योजना की शुरुआत से वह खुश नहीं है. हर मुद्दे पर केवल नकारात्मक बातें बोल कर वे जनता का भरोसा नहीं जीत सकते हैं. पांच सीटों के उपचुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को जीत की माला पहनायेगी.
उन्होंने कहा कि जिस दौर में हत्या, फिरौती और अपहरण ही उद्योग बन गया था, सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गये थे और बाजार सूर्यास्त के बाद तेजी से बंद होने लगते थे. उसकी यदि जरा भी याद कर लें, तो राजद के लोग आज की कानून व्यवस्था, विकास और रोजगार की स्थिति पर बोलना छोड़ देंगे. जो भ्रष्टाचार-घोटालों के अंगने में बड़े हुए, बेरोजगारी झेली नहीं, किसानी से वास्ता नहीं रहा और परिवारवादी राजनीति की लिफ्ट लेकर सीधे मंत्री बन गए, वे किस मुंह से गरीबों के मुद्दों पर बोल सकते हैं.
चारों खाने चित होगा महागठबंधनः मंगल
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि उपचुनाव में तथाकथित महागठबंधन चारों खाने चित होगा. महागठबंधन का हठबंधन ही स्वार्थी नेताओं की नैया डुबोयेगी. उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी का मुकाबला किसी से नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों पर एनडीए की लहर चल रही है.