18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य और बुडको के एमडी अमरेंद्र हटे

जलजमाव पर सरकार का बड़ा एक्शन-2. आठ आइएएस अधिकारियों का हुआ तबादला पटना : राज्य सरकार ने अत्याधिक बारिश से पटना शहर में हुए जलजमाव के लिए जिम्मेदार बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के अगले दिन यानी मंगलवार की देर शाम नगर विकास […]

जलजमाव पर सरकार का बड़ा एक्शन-2. आठ आइएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पटना : राज्य सरकार ने अत्याधिक बारिश से पटना शहर में हुए जलजमाव के लिए जिम्मेदार बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के अगले दिन यानी मंगलवार की देर शाम नगर विकास एवं आ‌वास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया. माना जा रहा है कि जलजमाव के दौरान इन अधिकारियों ने अपनी जवाबदेही नहीं निभायी.
सोमवार को बुडको के इंजीनियरों और नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी समेत करीब चार दर्जन अधिकारियों को नोटिस के बाद जलजमाव मामले में सरकार की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. सरकार ने आइएएस अधिकारी आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव का प्रभार सौंपा है.
वह फिलहाल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और पटना के आयुक्त के प्रभार में थे. इसी प्रकार सरकार ने बुडको को शहर की जलजमाव में प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए उसके के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की जगह मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात युवा आइएएस अधिकारी चंद्रशेखर सिंह की वहां पोस्टिंग की गयी है.
चंद्रशेखर सिंह सीएम सचिवालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार को ही मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के तत्काल बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सरकार के स्तर पर कुछ बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिये थे.
1996 बैच के आइएएस अधिकारी आनंद किशाेर को पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे. नगर विकास विभाग से हटाये गये आइएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उन्हें संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
बुडको से हटाये गये प्रबंध निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
सरकार ने परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी डाॅ दीपक प्रसाद को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. विज्ञान ए‌वं प्रावैधिकी विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव (अतिरिक्त प्रभार बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक), पीएचइडी के विशेष सचिव प्रदीप कुमार झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग का निदेशक (अतिरिक्त प्रभार पीएचइडी विशेष सचिव और बिहार संवाद समिति के प्रबंध निदेशक) बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें