डेंगू पसार रहा पांव, तीन थानों के आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को डेंगू

पटना : डेंगू का सितम कम होने के बदले और बढ़ते ही जा रहा है. शहर के तीन थानों के करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी फिर से डेंगू की चपेट में आ गये हैं. इनमें बुद्धा कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार, जक्कनपुर थाने के गश्ती टीम में शामिल राकेश कुमार, पाटलिपुत्र थाने के दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 8:40 AM
पटना : डेंगू का सितम कम होने के बदले और बढ़ते ही जा रहा है. शहर के तीन थानों के करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी फिर से डेंगू की चपेट में आ गये हैं. इनमें बुद्धा कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार, जक्कनपुर थाने के गश्ती टीम में शामिल राकेश कुमार, पाटलिपुत्र थाने के दो जमादार राकेश व विनोद कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं.
ये सभी लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.परिवार के सदस्य भी डेंगू की चपेट में : शहर के लोदीपुर स्थित नवीन पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन भी डेंगू के चपेट में आ गये हैं. इनमें दो दारोगा के परिवार के तीन सदस्यों में डेंगू बीमारी की पुष्टि हुई है. इनमें एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं. एक बच्चे का इलाज आइजीआइएमएस में चल रहा है. वहीं, बाकी दो लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है. पुलिसकर्मियों की मानें, तो महामारी के रूप में उभर रही इस बीमारी की वजह से परिवार के सदस्य गांव की ओर पलायन करने को मजबूर हो गये हैं.
जांच में मिले डेंगू के 14 मरीज
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को डेंगू के 48 मरीजों की जांच की गयी. जिसमें 14 में बीमारी की पुष्टि हुई है. माइक्रो बायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अब तक एक हजार चार डेंगू मरीजों की जांच हो चुकी है. इसमें 242 में बीमारी की पुष्टि हुई है. इसी प्रकार से चिकनगुनिया के 157 मरीजों की जांच की गयी, जिसमें 13 में बीमारी की पुष्टि हुई है. इधर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगू पीड़ित दस मरीजों का उपचार भर्ती कर किया जा रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीस बेड कर दिया गया है.
डेंगू पसार रहा पांव
दानापुर. नगर के विभिन्न कॉलोनियों में पिछले 17 दिनों से जलजमाव जानलेवा साबित होने लगा है. जमे पानी का रंग कहीं हरा तो कहीं काला हो गया है. जिससे लोग डर-सहमे हैं. बेलीरोड के रामजयपाल नगर के अर्पणा बैंक कॉलोनी व सुंदर नगर में डेंगू मच्छरों का प्रकोप पांव पसरते जा रहा है. डेंगू ने चार लोगों को अपना डंक मार चुका है. पानी में डेंगू का लावा तैर रहा है. सुंदर नगर निवासी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुंदर नगर निवासी दुखन प्रसाद श्रीवास्तव, गोपाल यादव, कुणाल यादव, पंकज सिंह डेंगू से ग्रसित हो गये हैं.
जबकि अर्पणा बैंक कॉलोनी में एक महिला की डेंगू से ग्रसित होने की सूचना है. इसके बारे में नगर पर्षद प्रशासन व अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी है. इसके बाद भी अभी तक इस इलाके में ब्लीचिंग पाउडर व फॉगिंग तक नहीं की गयी है. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version