पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमारमोदी ने ट्वीट कर महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा है कि लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के उपचुनाव में छह दलों का कथित महागठबंधन इतना बिखरा है कि घटक दल आपस में ही लड़ रहे हैं. वे एक दूसरे के समर्थन में प्रचार भी नहीं कर रहे हैं. जो महागठबंधन के बड़े भाई और भाग्यविधाता बने हुए हैं, उनकी चुनावी सभा में कुर्सियां चल जाती हैं. इनके भीतर स्वार्थों का टकराव हिंसक रूप में फूट रहा है. मतदान से पहले ही महागठबंधन की हवा निकल चुकी है, जबकि दूसरी तरफ एनडीए पूरी तरह एकजुट है. हर सीट पर साझा प्रचार अभियान चलाया जा रहा. एनडीए फिर सभी सीटों पर जनता का आशीर्वाद पाने में सफल होगा.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने करोड़ों लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये खाते में डालने की योजना और सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद रिजर्वेशन देने जैसे फैसले लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस उत्साह के साथ अपने भरोसे को वोट में बदला था, वह उत्साह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिनों में और बढ़ा है. संसदीय चुनाव वाली मोदी-लहर पहले से तेज हुई है, इसलिए एनडीए यहां फिर राजद को जीरो पर आउट करेगा.