एक करोड़ मतदाताओं ने कराया मतदाता लिस्ट का सत्यापन
पटना : राज्य के एक करोड़ मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में सत्यापित करा लिया है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार राज्य के सात करोड़, 60 लाख, 3,778 मतदाता हैं. पिछले साल कुल 14 लाख, 41,237 मतदाताओं ने सूची में नाम का पुनरीक्षण के दौरान आपत्ति जतायी थी. यह पहली बार है जब […]
पटना : राज्य के एक करोड़ मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में सत्यापित करा लिया है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार राज्य के सात करोड़, 60 लाख, 3,778 मतदाता हैं. पिछले साल कुल 14 लाख, 41,237 मतदाताओं ने सूची में नाम का पुनरीक्षण के दौरान आपत्ति जतायी थी.
यह पहली बार है जब निर्वाचन आयोग द्वारा स्वत: मतदाताओं को अपनी मतदाता सूची को ऑनलाइन नाम, पता, फोटो सहित अन्य सूचनाओं को सत्यापित करने का मौका दिया है. मतदाता अब 18 नवंबर तक अपना नाम मतदाता सूची में अपने संबंध में सूचनाओं को सत्यापित करा सकते हैं.
मतदाता सूची को 100 फीसदी शुद्ध बनाने को आयोग द्वारा मतदाता सत्यापन का कार्यक्रम एक अगस्त से आरंभ किया गया है. इसमें परिवार के सदस्यों का नाम एक ही भाग में दर्ज करने, गृह संख्या दर्ज करने, जीआइएस के माध्यम से चिह्नित करने, मतदाता केंद्रों की दूरी दो किमी से अधिक न हो और प्राकृतिक बाधाओं को पार न किये जाने की पुष्टि किया जाना, दोहरी मतदाता, और भावी मतदाताओं के नाम का डाटाबेस तैयार करने की गतिविधियां शामिल हैं.