बाढ़-सुखाड़ व जलजमाव का हो स्थायी समाधान : वाम दल

पटना : वाम दलों ने बुधवार को साझा बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार पर निशान साधा है. नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गहराते आर्थिक संकट को रोक पाने में असफल साबित हुई है. वहीं, बिहार में उन्होंने बाढ़-सुखाड़ और जलजमाव के स्थायी समाधान और जलजमाव पीड़ितों को मुआवजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 1:48 AM

पटना : वाम दलों ने बुधवार को साझा बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार पर निशान साधा है. नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गहराते आर्थिक संकट को रोक पाने में असफल साबित हुई है. वहीं, बिहार में उन्होंने बाढ़-सुखाड़ और जलजमाव के स्थायी समाधान और जलजमाव पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि इस बार पटना के जलजमाव ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन की पोल खोल दी है.

भाजपा की सरकार समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश में : वाम दलों के राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह के तहत देश भर में प्रतिरोध कार्यक्रम हुए. इसमें पांच प्रमुख वामदल माकपा, भाकपा, भाकपा-माले, आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लाॅक शामिल हुए.
राजधानी पटना में बुधवार को जीपीओ गोलंबर से बुद्धा स्मृति पार्क तक मार्च निकाली गयी और सभा आयोजित की गयी. इसे माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य सर्वोदय शर्मा, भाकपा के पटना जिला सचिव रामलला सिंह, भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य रणविजय कुमार ने संबोधित किया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडल में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव, माकपा के पटना जिला के सचिव मनोज चंद्रवंशी और भाकपा के वरिष्ठ नेता बृजनंदन सिंह शामिल थे. नेताओं ने कहा कि जनता बुनियादी समस्याओं को हल करने की बजाय भाजपा की सरकार इन समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश में है. देश भर में माॅब लिंचिंग बढ़ रहा है. बिहार में भी हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version