लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव : दरौंदा और समस्तीपुर में आज नीतीश, मोदी व रामविलास की सभा

पटना : पांच विस और लोस की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी व विपक्षी दल के शीर्ष नेता गुरुवार को चुनाव प्रचार में शामिल हो जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल व प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 2:00 AM

पटना : पांच विस और लोस की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी व विपक्षी दल के शीर्ष नेता गुरुवार को चुनाव प्रचार में शामिल हो जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा व राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित कई दिग्गज अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए सभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान गुरुवार को समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

सभी दलों के अन्य नेता बुधवार को भी उपचुनाव के लिए प्रचार में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री गुरुवार को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय के मैदान, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित उच्च विद्यालय का मैदान और किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के पोठिया स्थित कचहरी मैदान में जन सभाओं को संबोधित करेंगे.
शुक्रवार को सीएम और शिक्षा मंत्री बेलहर में करेंगे चुनाव प्रचार समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान उपचुनाव के प्रचार में शामिल होंगे सभी दलों के शीर्ष नेता शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार और मंत्री कृष्णनंदन वर्मा बेलहर विधानसभा क्षेत्र के झामा मैदान, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
गोहिल ने समस्तीपुर में किया चुनाव प्रचार
वहीं, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल गुरुवार को समस्तीपुर और शुक्रवार को किशनगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी शामिल रहेंगे. उन्होंने बुधवार को समस्तीपुर में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में बेलदारी सहित कई जगहों पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
उनके साथ सांसद कविता सिंह, विधायक श्याम बहादुर सिंह, रमेश कुशवाहा और पार्टी नेता छोटू सिंह समेत अन्य नेता शामिल थे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बेलहर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र व मंत्री डॉ अशोक चौधरी नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और नरेंद्र नारायण यादव सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version