दो जोड़ी ट्रेनें रद्द, 15 जोड़ी ट्रेनों का किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
पटना : समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर-बिजलपुरा रेलखंड पर रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. यह निर्माण कार्य 17 से 23 अक्तूबर के बीच किया जायेगा. इस दौरान दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द और 15 जोड़ी ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन किया गया है. रद्द की गयीं ट्रेनें 21 से 23 अक्तूबर तक 15549/15550 जयनगर-पटना-जयनगर […]
पटना : समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर-बिजलपुरा रेलखंड पर रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. यह निर्माण कार्य 17 से 23 अक्तूबर के बीच किया जायेगा. इस दौरान दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द और 15 जोड़ी ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन किया गया है.
रद्द की गयीं ट्रेनें
21 से 23 अक्तूबर तक 15549/15550 जयनगर-पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
18 से 23 अक्तूबर तक 55518/55517 जयनगर-दरभंगा-जयनगर पैसेंजर
इन ट्रेनों का किया गया शॉट टर्मिनेशन
– 19 अक्तूबर को कोलकाता से खुलने वाली 13135 कोलकाता-जयनगर एक्स सकरी स्टेशन तक आयेगी व यहीं से 20 अक्तूबर को 13136 जयनगर-कोलकाता बनकर रवाना होगी.
– 18 से 23 अक्तूबर तक राजेंद्र नगर से खुलने 13226 राजेंद्र नगर-जयनगर एक्सप्रेस खजौली तक जायेगी और यही से 13225 जयनगर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस बनकर खुलेगी.
– 16, 19 व 21 अक्तूबर को अमृतसर से खुलने वाली 14650 अमृतसर–जयनगर सरयू जमूना एक्सप्रेस खजौली तक आयेगी व यही से 14649 जयनगर–अमृतसर सरयू जमूना एक्सप्रेस बनकर रवाना होगी.
– 17, 18 व 20 को अमृतसर से खुलने वाली 14674 अमृतसर–जयनगर शहीद एक्सप्रेस खजौली तक आयेगी, यहीं से 14673 जयनगर–अमृतसर शहीद एक्स बनकर रवाना होगी.
– 17, 19 व 22 अक्तूबर को रांची से खुलने वाली 18605 रांची–जयनगर एक्सप्रेस खजौली तक आयेगी व यहीं से 18606 जयनगर–रांची एक्सप्रेस बनकर रवाना होगी.
– 19 व 22 अक्तूबर को आनंद विहार से खुलने वाली 12436 आनंद विहार–जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस मधुबनी तक आयेगी व यही से 12435 जयनगर–आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस बनकर रवाना होगी.
– 17 को पुरी से खुलने वाली 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस मधुबनी तक आयेगी और यहीं से 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस बनकर रवाना होगी.
– 18 को दिल्ली से खुलने वाली 12562 दिल्ली–जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दरभंगा तक आयेगी व यहीं से 12561 जयनगर–दिल्ली बनकर रवाना होगी.
– 17 से 23 तक हावड़ा से खुलने वाली 53041 हावड़ा–जयनगर पैसेंजर राजनगर तक आयेगी और यही से 53042 जयनगर–हावड़ा पैसेंजर बनकर रवाना होगी.
– 18 से 23 अक्तूबर तक समस्तीपुर से खुलने वाली 55519 समस्तीपुर–जयनगर पैसेंजर खजौली तक जायेगी और यही से 55520 जयनगर–समस्तीपुर पैसेंजर बनकर खुलेगी.
– 18 से 23 अक्तूबर तक समस्तीपुर से खुलने वाली 75209 समस्तीपुर–जयनगर डेमू राजनगर तक जायेगी व यही से 75210 जयनगर–समस्तीपुर डेमू बनकर खुलेगी.
– 17 से 22 अक्तूबर तक पटना से खुलने वाली 55528 पटना–जयनगर पैसेंजर राजनगर स्टेशन तक जायेगी और यही से 55527 जयनगर–पटना पैसेंजर बन कर लौटेगी.
दिल्ली-जयनगर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
पटना. दीपावली व छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर के रास्ते दिल्ली-जयनगर के बीच ट्रेन संख्या 04092/04091 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
ट्रेन संख्या 04092 दिल्ली-जयनगर पूजा स्पेशल 23, 26, 29 अक्तूबर व एक नवंबर को दिल्ली से सुबह 9:20 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 04091 जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल 24, 27, 30 अक्तूबर और दो नवंबर को जयनगर से दिन के 3:30 बजे खुलेगी.