विधानसभा चुनाव@2020 : अमित शाह ने लगायी मुहर, नीतीश ही होंगे बिहार में एनडीए का चेहरा
पटना : ‘बिहार में अगले साल होनेवाला विधानसभा चुनाव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटल है. आपस में मतभेद मनभेद में नहीं बदलना चाहिए.’ उक्त बातें केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक न्यूज चैनल से खास […]
पटना : ‘बिहार में अगले साल होनेवाला विधानसभा चुनाव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटल है. आपस में मतभेद मनभेद में नहीं बदलना चाहिए.’ उक्त बातें केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में कही है.
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने टीवी चैनल से खास बातचीत में स्पष्ट किया कि अगले साल अक्टूबर माह में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी. बीजेपी और जेडीयू के बीच अनबन की खबरों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन ‘अटल’ है. उन्होंने कहा, ‘जेडीयू और बीजेपी चुनाव में एक साथ नीतीश जी के नेतृत्व में ही उतरेंगी. यह एकदम स्पष्ट है.’ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान से स्पष्ट हो गया है कि अगले साल वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही बने रहेंगे.
साथ ही कहा है कि दोनों पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही हैं. गठबंधन के नेताओं के बीच तीखी बहस को लेकर कहा कि ‘इन्हें एक स्वस्थ गठबंधन का पैरामीटर माना जाना चाहिए. बस मतभेद को मनभेद में नहीं बदलना चाहिए.’ मालूम हो कि 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में पिछले चुनाव में जेडीयू को 71 और बीजेपी को 53 सीटें मिली थीं. पिछले चुनाव में महागठबंधन के साथ जेडीयू चुनाव मैदान में उतरी थी. महागठबंधन के सबसे बड़े दल आरजेडी को 80 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस को 27 सीटें मिली थीं.
VIDEO