अश्विनी कुमार चौबे पर स्याही फेंकने के मामले में केस दर्ज

पटना : पीएमसीएच परिसर में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के शरीर पर स्याही फेंकने के मामले में बुधवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उक्त मामला पीएमसी के प्राचार्य विद्यापति चौधरी के बयान पर दर्ज किया गया है. अपने बयान में प्राचार्य ने बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 9:26 AM

पटना : पीएमसीएच परिसर में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के शरीर पर स्याही फेंकने के मामले में बुधवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उक्त मामला पीएमसी के प्राचार्य विद्यापति चौधरी के बयान पर दर्ज किया गया है. अपने बयान में प्राचार्य ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री जब जाने लगे और अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो भीड़ में से एक युवक ने स्याही फेंक दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया और पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला.

सूत्रों के अनुसार स्याही फेंकने वाले युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि केस जमानतीय धाराओं में हुआ है और थाने से ही आरोपित युवक को जमानत मिल सकती है. पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. डेंगू मरीजों को देखने के लिए मंगलवार को अश्विनी कुमार चौबे पीएमसीएच में पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version