लापता किशोर लौटा, चला गया था कोलकाता घूमने
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के बड़ी नगला निवासी ठेला चालक विनोद चौधरी ने अपने बेटे अगवा की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था. उनका 15 वर्षीय बेटा वापस लौट आया है. मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि वापस लौटे किशोर का बयान न्यायालय में धारा 164 के तहत दर्ज कराया […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के बड़ी नगला निवासी ठेला चालक विनोद चौधरी ने अपने बेटे अगवा की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था. उनका 15 वर्षीय बेटा वापस लौट आया है. मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि वापस लौटे किशोर का बयान न्यायालय में धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया था. दर्ज बयान में किशोर ने कहा कि वो अगवा नहीं हुआ था, बल्कि कोलकाता घुमने चला गया था.
दरअसल पिता ने दर्ज करायी शिकायत में पुलिस को बताया था कि बीते 13 अक्तूबर को उनका बेटा सुबह घर से निकला था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. इसी बीच उसी रात बेटा ने चचेरी बहन के मोबाइल पर फोन कर बताया कि वो मस्जिद के पास सो रहा था, कोई उठा कर ले गया और बांध कर सुनसान इलाके रखे हुए है. इसके बाद से बेटे का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. ऐसे में अनहोनी की आशंका से त्रस्त परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.