गुरुघर से दर्जन भर संगत जायेगी ननकाना साहिब

पटना सिटी : दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जन्म स्थान पटना साहिब से प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज के जन्म स्थान ननकाना साहिब जाने के लिए एक दर्जन संगत ने सहमति दे दी है. प्रथम गुरु के नवंबर माह में ननकाना साहिब पाकिस्तान में आयोजित होने वाले 550वें प्रकाश पर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 9:28 AM

पटना सिटी : दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जन्म स्थान पटना साहिब से प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज के जन्म स्थान ननकाना साहिब जाने के लिए एक दर्जन संगत ने सहमति दे दी है.

प्रथम गुरु के नवंबर माह में ननकाना साहिब पाकिस्तान में आयोजित होने वाले 550वें प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए इन संगतों ने अपनी स्वीकृति प्रबंधक कमेटी को दी है. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए जाने वाले 12 लोगों की सूची के साथ पहचानपत्र व पासपोर्ट की प्रति बिहार सरकार के गृह विभाग को भेजा गया है.
जहां से केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए वे खुद जायेंगे. इसके अलावा प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सदस्य हरवंश सिंह, पूर्व महासचिव सरदार मंजीत सिंह सरला,बिक्रमजीत सिंह सरला, सिमरत सिंह सरला,प्रीतम कौर, तरलीन कौर जाैली,सरदार कुलजीत सिंह, प्रीतम कौर, सरदार प्रताप सिंह व रंजीत सिंह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version