चोरी की स्कूटी के साथ एक गिरफ्तार दूसरा फरार
पटना सिटी : बाइपास थाना पुलिस ने रानीपुर पैजाबा के समीप वाहन जांच के दरम्यान चोरी की स्कूटी में बाइक का नंबर लगा कर घूम रहे युवक को पकड़ा . थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दरम्यान जमादार संदीप कुमार सिंह ने जब स्कूटी सवार को रोका और कागजात की मांग की […]
पटना सिटी : बाइपास थाना पुलिस ने रानीपुर पैजाबा के समीप वाहन जांच के दरम्यान चोरी की स्कूटी में बाइक का नंबर लगा कर घूम रहे युवक को पकड़ा . थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दरम्यान जमादार संदीप कुमार सिंह ने जब स्कूटी सवार को रोका और कागजात की मांग की तो वह दिखा नहीं पाया.
इसके बाद उसे पकड़ कर थाना लाया गया. पूछताछ में पकड़े गये दीदारगंज के धर्मशाला निवासी प्रकाश राय के पुत्र छोटू कुमार ने बताया कि यह स्कूटी चोरी की है. उसने चचेरे भाई की बाइक का नंबर स्कूटी पर लिखा रखा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूटी पर छोटू के साथ उसी मुहल्ले का सुबोध भी सवार था, जो चेकिंग के दरम्यान भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष की मानें पकड़ी गयी स्कूटी खाजेकलां थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.
जांच- पड़ताल की जा रही है. फरार युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है.