युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की आशंका

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज निवासी रामजी प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार की संदेहास्पद परिस्थिति मौत हाे गयी . पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार 14 अक्तूबर की सुबह में जब वे गोशाला में गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 9:30 AM

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज निवासी रामजी प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार की संदेहास्पद परिस्थिति मौत हाे गयी . पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार 14 अक्तूबर की सुबह में जब वे गोशाला में गये तो देखा कि पुत्र के गले में गमछा लगा कर खाट पर बैठाया हुआ है.

इसके बाद अनहोनी की आशंका से त्रस्त होकर उसी अवस्था में पुत्र को लेकर उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पर जांच -पड़ताल के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर आये और मालसलामी थाने को सूचित किया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अरविंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में आशंका जताया है कि पुत्र की गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को लाकर घर के पीछे गोशाला में छिपा कर रख दिया. उसका मोबाइल फोन भी गायब है. थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. अभी जांच- पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version