डिप्लोमाधारी अवर अभियंता संघ ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
पटना : डिप्लोमाधारी अवर अभियंता संघ ने आरोप लगाया है कि सरकार हमारी समस्याओं से अवगत है फिर भी समाधान के लिए उदासीन है. अवर अभियंता संघ ने प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है. संवाददाता सम्मेलन में संघ ने कहा कि जल संसाधन विभाग ने आदेश जारी किया है कि कनीय अभियंताओं की सेवा […]
पटना : डिप्लोमाधारी अवर अभियंता संघ ने आरोप लगाया है कि सरकार हमारी समस्याओं से अवगत है फिर भी समाधान के लिए उदासीन है. अवर अभियंता संघ ने प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है. संवाददाता सम्मेलन में संघ ने कहा कि जल संसाधन विभाग ने आदेश जारी किया है कि कनीय अभियंताओं की सेवा संपुष्टि एवं वार्षिक वेतनवृद्धि तबतक नहीं दिया जायेगा जब तक की वह कंप्यूटर सक्षमता जांच परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो जाते.
वर्ष 2007 में सामान्य प्रशासन विभाग की एक नियमावली जिसमें उदाहरणस्वरूप पर्यवेक्षकीय कर्मी जैसे कनीय अभियंता आदि को आधार मानते हुए कनीय अभियंताओं को पर्यवेक्षकीय संवर्ग में रखते हुए उनकी संपुष्टि एवं वेतनवृद्धि अवरोध करने का आदेश विभाग द्वारा निर्गत किया गया है, इसका संघ विरोध किया है. संघ का कहना है कि अगर इस पत्र को वापस नहीं किया गया तो हम संघर्ष का रास्ता अपनाया जायेगा. संघ की मांग है कि प्रबंधन कोषांग में पूर्व की भांति एक पद डिप्लोमाधारी अभियंताओं के लिए आरक्षित किया जाये.