पटना : गठबंधन में फूट डालने वाले का मास्टरप्लान फेल : सुशील मोदी
पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में जारी बयान के बाद डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान से चार दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय […]
पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में जारी बयान के बाद डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर समर्थन किया है.
उन्होंने कहा है कि बिहार विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान से चार दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फिर यह निश्चय दोहराया कि अगले साल 2020 का विधानसभा चुनाव भी एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा. इस वक्तव्य से उन लोगों का मास्टरप्लान फेल हो गया, जो भाजपा-जदयू गठबंधन में फूट डालकर सत्ता पाने की फिराक में लगे थे. उपचुनाव के दौरान भाजपा, जदयू और लोजपा ने साझा प्रचार अभियान चलाकर जनता के बीच अच्छी तरह साबित किया कि यह गठबंधन अटूट है.
उन्होंने कहा है कि बिहार में उपचुनाव उस समय हो रहे हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन में धारा 370 को समाप्त करने जैसे कई बड़े फैसले हुए और बिहार सरकार के हरियाली मिशन से लेकर आपदा प्रबंधन तक के काम लोगों के सामने आये हैं.
तीन दिनों में किये 12 रोड शो और जन सभाएं
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उप-चुनाव होने वाली सीटों पर पिछले तीन दिनों में 12 रोड-शो और जन सभाएं की हैं. उन्होंने बेलहर, नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और किशनगंज विधानसभा क्षेत्रों के साथ समस्तीपुर में 12 रोड-शो और जनसभाएं कर आम मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में वोट मांगे.
डिप्टी सीएम ने 15 अक्तूबर को बांका जिले के बेलहर, साहेबगंज और खेसर बाजार में रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क किया और सभाओं को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे. उसी दिन उन्होंने भागलपुर के जगदीशपुर में रोड शो और सबौर में जनसभा को संबोधित किया.