कूड़ा साफ करने उतरे पप्पू यादव Rs 5000 का काटा गया चालान
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ कूड़ा-कचरा की सफाई करने के लिए सड़क पर उतर गये. इस दौरान उन्होंने खुद अपने हाथ से बेलचा और फावरा से गोला रोड व आरपी एस मोड़ कॉलोनी के इलाकों में कचरे की सफाई की […]
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ कूड़ा-कचरा की सफाई करने के लिए सड़क पर उतर गये. इस दौरान उन्होंने खुद अपने हाथ से बेलचा और फावरा से गोला रोड व आरपी एस मोड़ कॉलोनी के इलाकों में कचरे की सफाई की और डंपिंग वाले स्थान पर डंप किया. इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया.
इस दौरान कूड़ा-कचरा से भरे ट्रैक्टर को पप्पू यादव खुद चला रहे थे. और, हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस नहीं होने के कारण पुलिस उन्हें राजीव नगर थाने लायी और पांच हजार के जुर्माने राशि का चालान काट दिया.
मंत्री के सरकारी आवास की बढ़ायी गयी सुरक्षा : इसके साथ ही पप्पू यादव द्वारा कूड़ा-कचरा को सचिवालय थाने के स्ट्रैंड रोड स्थित नगर विकास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के सरकारी आवास में फेंकने का हल्ला उड़ गया. मामला पुलिस के पास पहुंचा और तुरंत आवास की सुरक्षा बढ़ाते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.
मंत्री के आवास की ओर पप्पू यादव व उनके समर्थक नहीं गये. पप्पू यादव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उनके के पास ड्राइविंग लाइसेंस था, लेकिन फिर भी जुर्माना काटा गया. थाना पुलिस को लाइसेंस चेक करने का अधिकार नहीं है. ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने बताया कि ट्रैक्टर चलाने का लाइसेंस नहीं था. इसलिए चालान काटा गया.
पुरस्कृत करने की घोषणा की : पूर्व सांसद ने उन लोगों को पुरस्कृत करने की घोषणा कि है जो मोहल्ले के कचरा को उठा कर उसे गंतव्य स्थान पर डालेंगे. उन्हें पांच सौ की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी ओर से प्रतिदिन चार जेसीबी एवं 20 ट्रैक्टर की मदद से प्रतिदिन कचरा को उठा कर सफाई अभियान चलाया जायेगा.