नैक की टीम पहुंची, पटना कॉलेज का निरीक्षण आज

पटना : पटना कॉलेज के निरीक्षण के लिए यूजीसी नैक की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को राजधानी पहुंच चुकी है. वहीं, पटना कॉलेज भी नैक टीम के स्वागत तथा उसे टेस्ट देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुबह साढ़े नौ बजे नैक की टीम पटना कॉलेज पहुंचेगी और सबसे पहले प्राचार्य प्रो आरएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 8:26 AM

पटना : पटना कॉलेज के निरीक्षण के लिए यूजीसी नैक की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को राजधानी पहुंच चुकी है. वहीं, पटना कॉलेज भी नैक टीम के स्वागत तथा उसे टेस्ट देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुबह साढ़े नौ बजे नैक की टीम पटना कॉलेज पहुंचेगी और सबसे पहले प्राचार्य प्रो आरएस आर्या से मिलेगी.

प्राचार्य वहां पहले पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये ऑन स्क्रीन नैक टीम को कॉलेज के ओवर ऑल डेेवलपमेंट के बारे में ब्योरा देंगे. इसके बाद नैक की टीम पूरे कॉलेज के हर विभाग में घूम-घूम कर जायजा लेगी. टीम के द्वारा यह देखा जायेगा कि जैसा कॉलेज के द्वारा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया था उसके अनुरूप कॉलेज है या नहीं.
टीम में मदुरै यूनिवर्सिटी के डॉ रामाकृष्णन, नासिक से गणेश कलाल, लखनऊ से एपी तिवारी समेत चार लोग शामिल हैं. यह टीम दो दिनों तक कॉलेज में कैंप करेगी. विभिन्न विभागों में घूमेगी और वहां एकेडमिक से लेकर हर तरह की एक्टिविटी का जायजा लेगी.
नैक की टीम के द्वारा जो रिपोर्ट यूजीसी को प्रस्तुत किये जायेंगे उसी के ग्राउंड पर कॉलेज को ग्रेड प्राप्त होगा. बताते चलें कि इस बार नैक के लिए चार कॉलेजों ने एसएसआर अपलोड किया था लेकिन अनुमति सिर्फ दो कॉलेजों को मिली है. इसमें पटना कॉलेज के अलावा साइंस कॉलेज भी शामिल है. साइंस कॉलेज में नवंबर में नैक की टीम आयेगी. इसको लेकर वहां भी तैयारी चल रही है.
कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरएस आर्या ने कहा कि कॉलेज नैक टीम को फेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कॉलेज के द्वारा विगत समय में काफी सुधार के काम हुए हैं. वहीं पहले से भी पटना कॉलेज आर्ट्स की पढ़ाई के लिए राज्य का बेस्ट कॉलेज माना जाता है. हम उम्मीद करते हैं कि कॉलेज को एक बेहतर ग्रेड प्राप्त होगा.

Next Article

Exit mobile version