21 को स्थायी समिति की बैठक, छठ पर होगी चर्चा
पटना : 27 अक्तूबर को दीपावली और दो नवंबर को महापर्व छठ पूजा है. लेकिन, अब तक निगम की ओर से आधी-अधूरी तैयारी शुरू की गयी है. इससे छठव्रतियों को गंगा घाटों पर काफी परेशानी होने की आशंका है. हालांकि, गंगा घाटों पर होने वाली तैयारी को लेकर मेयर सीता साहू ने 21 अक्तूबर को […]
पटना : 27 अक्तूबर को दीपावली और दो नवंबर को महापर्व छठ पूजा है. लेकिन, अब तक निगम की ओर से आधी-अधूरी तैयारी शुरू की गयी है. इससे छठव्रतियों को गंगा घाटों पर काफी परेशानी होने की आशंका है. हालांकि, गंगा घाटों पर होने वाली तैयारी को लेकर मेयर सीता साहू ने 21 अक्तूबर को स्थायी समिति की बैठक निर्धारित की है. इस बैठक में दीपावली में शहर की सफाई और छठ पूजा में गंगा घाटों व वैकल्पिक तालाब की व्यवस्था पर विमर्श किया जायेगा.
कम समय में गंगा घाटों को तैयार करना मुश्किल : निगम क्षेत्र में दीघा से पटना सिटी के बीच गंगा घाटों की संख्या 92 है. पिछले वर्ष इन घाटों पर निगम की ओर से तैयारी की गयी थी. लेकिन, इस वर्ष गंगा में जल स्तर बढ़ने की वजह से समय से तैयारी की प्रक्रिया शुरू करना मुश्किल हो गया. अब स्थिति यह है कि छठ पूजा की तैयारी को लेकर सिर्फ 13 दिन शेष रह गये हैं.
13 दिनों में घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, वाच टावर, लाइटिंग, एप्रोच रोड को ठीक करना, चेंजिंग रूम, घाटों पर डाला रखने की व्यवस्था आदि काम करना है. इसमें सिर्फ साफ-सफाई का काम ही शुरू किया जा सका है. मेयर सीता साहू ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी को लेकर बैठक बुलायी गयी है और पूजा से पहले पूरी तैयारी सुनिश्चित की जायेगी, ताकि