पटना : सूचना जनसंपर्क विभाग के नये निदेशक प्रदीप कुमार झा ने विभागीय अधिकारियों को अपने कार्य निष्पादन में तत्परता बरतने की हिदायत दी है.
श्री झा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. 2006 बैच के आइएएस अधिकारी श्री झा ने सूचना जनसंपर्क के निदेशक के साथ ही प्रबंध निदेशक, बिहार संवाद समिति, पटना का भी अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. पूर्व निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. नये निदेशक ने सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभागीय कार्यों का जायजा लिया.