पटना : जेड सर्टिफिकेशन योजना विषय पर कार्यक्रम
पटना : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम- विकास संस्थान, पटना की ओर से जेड सर्टिफिकेशन योजना विषय पर औद्योगिक जागरूकता कार्यक्रम तैलिक पंचायत भवन (लखीसराय) में हुआ़ इसका उद्घाटन लखीसराय के डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी ने किया़ लखीसराय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राम चंद्र प्रसाद ने जेड की उपयोगिता को एमएसएमइ क्षेत्र के लिए […]
पटना : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम- विकास संस्थान, पटना की ओर से जेड सर्टिफिकेशन योजना विषय पर औद्योगिक जागरूकता कार्यक्रम तैलिक पंचायत भवन (लखीसराय) में हुआ़ इसका उद्घाटन लखीसराय के डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी ने किया़ लखीसराय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राम चंद्र प्रसाद ने जेड की उपयोगिता को एमएसएमइ क्षेत्र के लिए दूरगामी प्रभाववाली योजना बताया.
वहीं, एमएसएमइ विकास संस्थान के निदेशक प्रभारी विश्व मोहन झा ने जेड सर्टिफिकेशन की सार्थकता एवं इसको अपनाने के बाद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए प्रभावी बताया़ उन्होंने इसे औद्योगिक विकास के हर क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होनेवाली योजना बताया. इससे उद्यमियों को लाभ भी होगा. इसके लिए सभी को जागरूक करने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में जेड सर्टिफिकेशन का एमएसएमइ इकाइयों के महत्व को बताया गया. मौके पर उदय शंकर प्रसाद सिन्हा, सुमन शेखर, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.