Loading election data...

शनिवार की शाम को थम जायेगा बिहार उप चुनाव प्रचार का शोर

पटना : बिहार में होनेवाले विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर शनिवार की शाम पांच बजे थम जायेगा. मालूम हो कि बिहार विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, नाथनगर और दरौंदा में उपचुनाव हो रहा है. साथ ही समस्तीपुर लोकसभा के लिए भी उपचुनाव हो रहा है. यह उपचुनाव अगले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 10:19 PM

पटना : बिहार में होनेवाले विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर शनिवार की शाम पांच बजे थम जायेगा. मालूम हो कि बिहार विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, नाथनगर और दरौंदा में उपचुनाव हो रहा है. साथ ही समस्तीपुर लोकसभा के लिए भी उपचुनाव हो रहा है.

यह उपचुनाव अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर माना जा रहा है. इसलिए इस उपचुनाव में सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में कुल 51 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 45 प्रत्याशी पुरुष और छह महिला प्रत्याशी हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में दो महिला प्रत्याशी सहित कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में दो महिला प्रत्याशी समेत आठ प्रत्याशी, सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में छह प्रत्याशी, दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में दो महिला प्रत्याशी सहित 14 प्रत्याशी, बेलहर विधानसभा क्षेत्र में चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

पांच विधानसभा क्षेत्रों में बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू के चार और बीजेपी का एक प्रत्याशी मैदान में है. वहीं, विपक्ष की ओर से आरजेडी के चार प्रत्याशी और कांग्रेस के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, लोकसभा उपचुनाव में एनडीए की ओर से एलजेपी के प्रिंस राज, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार चुनावी मैदान में हैं.

उप चुनाव में सीपीआइ ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं. गैर मान्यता प्राप्त दलों के 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि, 24 निर्दलीय प्रत्याशी उप चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version