पटना : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के लिए क्यों नहीं किया प्रचार : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष बताये कि वे आज तक समस्तीपुर और किशनगंज में चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं गये. उन्होंने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज के समर्थन में सांसद चिराग पासवान और जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ करीब तीन घंटे तक रोड […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष बताये कि वे आज तक समस्तीपुर और किशनगंज में चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं गये. उन्होंने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज के समर्थन में सांसद चिराग पासवान और जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ करीब तीन घंटे तक रोड शो किया.
इसके बाद मोदी ने कहा कि कथित महागठबंधन के खंड-खंड होने का प्रमाण है कि कांग्रेस की सीट पर राजद, तो राजद प्रत्याशियों के क्षेत्र में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता, हम के जीतन राम मांझी और वीआइपी के नेता प्रचार करने नहीं गये. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्पष्ट कर देने के बाद अब बिहार में अटूट एनडीए को लेकर न कोई सवाल है और न ही किसी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश है.