पटना :पशु चिकित्सकों को जिला मुख्यालय छोड़ने पर रोक

पटना : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों को जिला मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गयी है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से पशु चिकित्सकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने व पशुपालकों को मदद करने के निर्देश दिये गये हैं. विभागीय मंत्री डा प्रेम कुमार ने कहा है कि पशु चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 8:39 AM
पटना : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों को जिला मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गयी है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से पशु चिकित्सकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने व पशुपालकों को मदद करने के निर्देश दिये गये हैं. विभागीय मंत्री डा प्रेम कुमार ने कहा है कि पशु चिकित्सक अपने मुख्यालय में बने रहें एवं बाढ़ प्रभावित पशुपालकों को हर संभव विभागीय मदद पहुंचाएं. उन्होंने बताया कि राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जल की निकासी हो गयी है और ऐसे ही क्षेत्रों में पशुओं के बीच भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियां पनपने की आशंका बनी रहती है.
राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सभी पशु चिकित्सालयों में दवा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. ऐसी स्थिति में विभाग की ओर से सघन रूप से कृमिनाशक दवा एवं अन्य आवश्यक दवाओं का वितरण प्रभावित पशुपालकों के बीच करने का आदेश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version