पटना सिटी : चेहलुम पर शिया समुदाय ने निकाला अलम का जुलूस

पटना सिटी : चेहलुम के 18 वें सफर पर शुक्रवार की देर रात शिया समुदाय की ओर से अलम और ताबूत के साथ जुलूस निकाला गया. हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर यह जुलूस चोआ लाल लेन स्थित याहिया मंजिल से निकाला गया, जो नवाब बहादुर रोड होते हुए हजन साहिब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 8:40 AM
पटना सिटी : चेहलुम के 18 वें सफर पर शुक्रवार की देर रात शिया समुदाय की ओर से अलम और ताबूत के साथ जुलूस निकाला गया. हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर यह जुलूस चोआ लाल लेन स्थित याहिया मंजिल से निकाला गया, जो नवाब बहादुर रोड होते हुए हजन साहिब के फाटक तक आया.
यहां पर मजलिस का आयोजन किया गया. जुलूस में पंजतनी के सैयद अली इमाम, सैयद अली अब्बास, जावेद अहमद, बबलू, दरगाह चमडोरिया के सचिव शाह जाैहर इमाम जाैनी व दस्त-ए- सज्जादिया के सरवर इमाम के साथ अंजुमन-ए-अब्बासिया, अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए- हुसैनिया, अंजुमन-ए-सज्जदिया समेत कई अंजुमन के लोग शामिल हुए. जुलूस में शामिल अंजुमन के लोग नौहाखानी करते और मर्सिया पढ़ते हुए चल रहे थे.
चेहलुम के 19 वें सफर पर शनिवार को याहिया मंजिल में मजलिस के उपरांत हमाम से दुली घाट के बीच ताबूत व अलम का जुलूस निकाला जायेगा. चेहलुम के दिन रविवार को बौली इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस निकलेगा,जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा. फिर शाम को बौली इमामबाड़ा से ही अलम व ताबूत के साथ मातम का जुलूस निकाला जायेगा, जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ कर्बला आयेगा.
जहां मजलिस होगी. दूसरी ओर, सुन्नी समुदाय की ओर से हजरत इमाम हुसैन व अन्य शहादत के नाम पर फातिहा पढ़ते हुए सिपहर व ताजियों को बैठाया. शहर के विभिन्न इमामबाड़ों पर स्थापित होने वाले सिपहर व ताजियों का पहलाम रविवार से आरंभ होगा.

Next Article

Exit mobile version