पटना : छात्र पुलिस कैडेटों को मिलेगी अंकों की छूट
प्रदेश में इस साल तैयार होंगे 48,400 कैडेट पटना : एनसीसी और रेडक्रॉस की भांति छात्र पुलिस कैडेट (एसपीसी)को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में अतिरिक्त अंक या कुछ अंकों की छूट दी जायेगी. इस संदर्भ में बिहार सरकार को औपचारिक तौर पर फैसला लेना बाकी है. इस मामले में राज्य सरकार सैद्धांतिक तौर पर सहमत […]
प्रदेश में इस साल तैयार होंगे 48,400 कैडेट
पटना : एनसीसी और रेडक्रॉस की भांति छात्र पुलिस कैडेट (एसपीसी)को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में अतिरिक्त अंक या कुछ अंकों की छूट दी जायेगी.
इस संदर्भ में बिहार सरकार को औपचारिक तौर पर फैसला लेना बाकी है. इस मामले में राज्य सरकार सैद्धांतिक तौर पर सहमत है. इन कैडेटों को वैधानिक मान्यता हासिल होगी. पहले चरण में इस साल प्रदेश में 48,400 कैडेट तैयार किये जायेंगे. इन कैडेटों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने की विधिवत शुरुआत पटना में शुक्रवार से शुरू हो गयी है.
सूत्रों के मुताबिक इन सभी कैडेटों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में ही प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद दूसरे चरण में इतने ही या इससे अधिक कैडेट तैयार किये जायेंगे. यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा.
पहले चरण में बिहार के 1100 स्कूलों में कक्षा 8 और 9 के बच्चों को कैडेट के तौर पर तैयार किया जाना है. प्रत्येक स्कूल से 22 लड़के और 22 लड़कियों (कुल 44 कैडेट्स ) तैयार किये जायेंगे. आने वाले समय में मास्टर ट्रेनर बनाये गये शिक्षक कम्युनिटी पुलिस अफसर (सीपीओ) और अपर सीपीओ के तौर पर काम करेंगे.