पटना : महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा 24 नवंबर को

पटना : महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के नव साक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जायेगी. इस आशय की अधिसूचना जन शिक्षा -सह अपर सचिव कुमार रामानुज ने शुक्रवार को देर शाम जारी कर दी है. इस परीक्षा में नव साक्षरों को पढ़ने-लिखने तथा गणित के व्यावहारिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 8:42 AM
पटना : महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के नव साक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जायेगी.
इस आशय की अधिसूचना जन शिक्षा -सह अपर सचिव कुमार रामानुज ने शुक्रवार को देर शाम जारी कर दी है. इस परीक्षा में नव साक्षरों को पढ़ने-लिखने तथा गणित के व्यावहारिक उपयोग के ज्ञान का आकलन किया जायेगा. नव साक्षर परीक्षार्थियों की उम्र 15-45 वर्ष की निर्धारित की गयी है.
सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और राज्य संसाधन समूहों के सदस्यों को परीक्षा आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिये गये हैं. हिंदी और गणित की परीक्षा 100-100 अंकों की होगी. उत्तर पुस्तिका में प्रश्न के नीचे लिखने के लिए जगह दी गयी है.
संकुलों में ही परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रत्येक शिक्षा सेवक को अपने केंद्र की नामांकित 20 नव साक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करवाना जरूरी होगा. उत्तर पुस्तिका की जांच बीआरसी में मध्य या प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक करेंगे. परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक संचालित होगी.

Next Article

Exit mobile version