पटना : दीवाली व छठ पर सुरक्षा को पुलिस ने बनायी विशेष टीम

पटना : दीपावली व छठ पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कमर कर ली है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवानों को कई महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात कर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 8:43 AM
पटना : दीपावली व छठ पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कमर कर ली है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवानों को कई महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात कर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस की 10 क्यूआरटी टीम त्योहार तक चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखने का काम करेगी.
बाइकर्स गैंग पर विशेष नजर : एसएसपी ने कहा कि पुलिस को बाइकर्स गैंग पर विशेष नजर बनाये हुये है. बाइकर्स गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी की जायेगी और त्योहार में उनकी क्या प्लानिंग है, इसकी जानकारी लिया जायेगा.
पुलिस ने किंग्स ऑफ पटना, माइंस, रोमर्स, महाकाल, रॉकर्स, लायंस ऑफ बिहार आदि बाइकर्स गैंग के सदस्यों की सूची बनायी गयी है. पुलिस भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की बाइकर्स ग्रुप और थाना की गश्ती गाड़ियां लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रहेगी, ताकि लोगो को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
जुआरियों पर नकेल कसने की तैयारी
: दीपावली में जुआरियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी ने अलग टीम का गठन किया है. संबंधित टीम चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी करेगी, जहां बड़े स्तर पर जुआ खेलने का काम किया जाता है. टीम को कुछ अपराधियों की जानकारी भी मिली है जो जुआ खेल के गोरखधंधा करते हैं. पुलिस ने करीब 15 अपराधियों की सूची तैयार की है. एसएसपी ने कहा कि स्थानीय थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है और जुआ खेलने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version