पटना : बधिर महिला फाउंडेशन का पुरस्कार वितरण कल
पटना : बधिर महिला फाउंडेशन ऑफ बिहार का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को होगा. संस्था की महासचिव सिल्की गुप्ता ने कहा कि 62वां अंतरराष्ट्रीय वीक ऑफ दि डेफ पर मुख्य अतिथि आइपीएस अरविंद ठाकुर व वार्ड नंबर 22 की पार्षद अनिता देवी उपस्थित रहेंगे. समारोह में बधिर महिला फाउंडेशन ऑफ बिहार व सदस्य बधिर महिला […]
पटना : बधिर महिला फाउंडेशन ऑफ बिहार का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को होगा. संस्था की महासचिव सिल्की गुप्ता ने कहा कि 62वां अंतरराष्ट्रीय वीक ऑफ दि डेफ पर मुख्य अतिथि आइपीएस अरविंद ठाकुर व वार्ड नंबर 22 की पार्षद अनिता देवी उपस्थित रहेंगे. समारोह में बधिर महिला फाउंडेशन ऑफ बिहार व सदस्य बधिर महिला चेयरमैन प्रीति जायसवाल, उप चेयरमैन सिस्टर लिसिल, अध्यक्ष सिस्टर लिसी, उपाध्यक्ष शिल्पा जायसवाल, गुलशन निशा, महासचिव सिल्की गुप्ता, कोषाध्यक्ष संगीत केसरी तथा अन्य सदस्यगण भी शामिल रहेगी.